Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PM Apply | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | PMSBY Application Form | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना रजिस्ट्रेशन

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऐलान देश के वित् मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2015 को किया था जिसके बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 मई 2015 को औपचारिक रूप से शुरू की गयी थी | इस योजना को देश के निर्धन और आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर आरम्भ की गयी है | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जायेगा  | Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा बीमा प्राप्त करने के लिए देश के गरीब और निर्धन लोगो को सिर्फ  सालाना 12 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा | उसके बाद आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते है |

GOVERNMENT YOJANA (PMSBY)  Pradhan Mantri Suraksha Vima Yojana And How to Apply Full Details

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana(PMSBY)  About : 
 

The Scheme is available to people in the age group 18 to 70 years with a bank account who give their consent to join / enable auto-debit on or before 31st May for the coverage period 1st June to 31st May on an annual renewal basis. Aadhar would be the primary KYC for the bank account. The risk coverage under the scheme is Rs.2 lakh for accidental death and full disability and Rs. 1 lakh for partial disability. The premium of Rs. 12 per annum is to be deducted from the account holder’s bank account through ‘auto-debit’ facility in one installment.

The scheme is being offered by Public Sector General Insurance Companies or any other General Insurance Company who are willing to offer the product on similar terms with necessary approvals and tie up with banks for this purpose.

 Just pay 1 rupee and get Rs. 2 lakh insurance Learn about this government scheme. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
The Narendra Modi government at the Center had launched a scheme to provide insurance cover to the poor. Its name is Pradhan Mantri Suraksha Vima Yojana (PMSBY). Under this scheme, insurance cover of Rs. 2 lakhs is available on payment of an annual premium of only Rs. If you want, you have to pay only Rs. 1 per month out of pocket.
Find out what is this plan of Modi government Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
However the premium is deducted on an annual basis. You have to pay 12 rupees at a time. The annual premium of the security insurance plan is deducted till May 31 every year. But if you do not have balance in your bank account at the end of May, the policy may be canceled. Even if you join the insurance plan in the middle of the year, your premium will be valid till May 31. You will be informed about the premium deduction on the registered mobile number.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि देश में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण अपना बीमा नहीं करा पाते। वंही जब भी किसी दुर्घटना में ऐसे किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका पूरा परिवार आर्थिक संकट से जुझने लगता है। इसके अलावा वे निजी या किसी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी भी प्रकार की बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो वो सभी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए हक़दार है। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपना दुर्घटना बीमा कराता है और उसकी मृ्त्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति ने जितनी रकम का बीमा कराया होता है उसके परिवार या नॉमिनी को वह रकम कवर के रूप में दी जाती है।

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक वर्ष 2015
लाभार्थी देश के गरीब लोग
उद्देश्य दुर्घटना बीमा प्रदान करना

PMSBY में दी जाने वाली धनराशि – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

बीमा की स्थिति बीमा की राशि
मृत्यु 2 लाख रूपये
दोनों आंखों के पूर्ण और न ठीक हो सकने की स्थिति या दोनों हाथों या पैरों को इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति या एक आंख की दृष्टि खो देने और एक हाथ या पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में 2 लाख रूपये
एक आंख की दृष्टि पूरी तरह खो देने व वापस न आ सकने की स्थिति या एक हाथ व पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में 1 लाख रूपये

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के लोगो को प्रदान किये जायेगे लेकिन खासतौर पर देश के पिछड़े और गरीब तबके के लोगों लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना या अन्य किसी हादसे में हो जाती है। तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा |
  •  स्‍थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है |
  • यदि अगर वह हादसे में अस्थाई तौर पर अपाहिज होता है तो उसे  एक लाख रूपए तक का बीमा कवर दिया जाता है |
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत पॉलिसीधारक को सालाना 12 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा | उसके बाद ही वह सुरक्षा बीमा के हक़दार होंगे |
  • इसके अलावा वे निजी या किसी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी भी प्रकार की बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो वो सभी इस योजना के लिए हक़दार है।
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को एक वर्ष के लिए कवर के साथ हर साल नवीनीकृत किया जाएगा।
  • बैंक इस PMSBY की पेशकश करने के लिए अपनी पसंद के किसी भी बीमा कंपनी को संलग्न कर सकती है।
  • खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana उनको बीमा प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदक को आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष ही होनी चाहिए इससे अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • पूरे 12 प्रीमियम की रकम एक साथ ही हर साल 31 मई को कट जाएगी |
  • बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी |
  • प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता है |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वह बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है |

  • अगर आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Forms का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के विकल्प पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको आप्लिकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा | आप Application Form PDF Download कर सकते है इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता आधार नंबर ,ईमेल आईडी आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा |
  • फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जाकर जमा करना होगा |

National Toll Free : 1800-180-1111 / 1800-110-001

Important links Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Namo Tablet Yojana 2023: Online Registration

Benefits of the scheme : Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Plan : Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
If the insured dies in an accident or becomes disabled, his dependent gets Rs 2 lakh. If he becomes permanently partially disabled, he is paid an amount of one lakh rupees.

The scheme is open to people between the ages of 18 and 70. You need to have a bank account if you want to join the scheme. The scheme can be purchased digitally with a bank account. After that the premium money will be deducted every year. You can also join the scheme by visiting a bank branch.

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana  Full Details: Click Hare

Leave a comment